November 22, 2024 10:03 am

IND.W vs SA.W : अमनजोत कौर ने अपने डेब्यू मैच में किया कमाल, 27 रनों से हारी साऊथ अफ्रीका…

AMANJYOT KAUR
Google

IND.W vs SA.W : T20 महिला विश्व कप शुरू होने में अब ज्यादा दिन नहीं रहे गए हैं, जिसके चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम को अगले ही महीने साउथ अफ्रीका की मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह से तैयार रहना है। हालांकि इस वक्त भारतीय महिला टीम ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया का पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका से हुआ था जिसमें टीम ने स्मृति मंधाना की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 27 रनों से पटखनी दे दी थी।

डेब्यू करने वाली खिलाड़ी चुनी गई प्लेयर ऑफ द मैच :

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए इस मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज अमनजोत कौर ने इस मैच में अपना डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी इस पारी में 30 गेंदों पर 41 रनों की शानदार इनिंग खेली थी, जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी अपने आलराउंडर प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका को चारों खाने चित कर दिया था।

ये रहा मैच का हाल :

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की आधी टीम तो 11.4 ओवर में मात्र 69 रनों पर ही पवेलियन लौट चुकी थी। जिसके बाद मैच में डब्लू करने वाली बल्लेबाज अमनजोत कौर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी और फ्रिज पर अपने पैर जमाते हुए एक धांसू पारी खेल डाली। उन्होंने अफ्रीकी बॉल्स को बुरी तरह से धोने में कोई कसर नहीं छोड़ी और उन्होंने टीम के स्कोर को 6 विकेट पर 147 रन तक पहुंचा दिया।

वही जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट पर सिर्फ 120 रन ही बना सकी और उसने यह मुकाबला 27 रनों से गंवा दिया। भारत की ओर से स्पिनर दीप्ति शर्मा ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 अहम विकेट निकाले। इसके अलावा लेग स्पिन ऐप देविका वैद्य को भी दो विकेट मिले। आपको बता दें इस सीरीज में तीसरी टीम वेस्टइंडीज है जिसके खिलाफ भारतीय टीम को 23 जनवरी को खेलना है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer