- कनाडा ने भारत के राजनयिक को किया था निष्काषित
- अब भारत सरकार ने कनाडा के राजनयिक को किया निष्काषित
- सरकार ने 5 दिन में देश छोड़ने का दिया आदेश
नई दिल्ली. भारत ने कनाडा के खिलाफ बड़ा कदम उठाया हैं. कनाडा के खिलाफ सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने उसके एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया है। अब उस राजनयिक को अगले 5 दिनों के भीतर भारत छोड़ने को कहा गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत में कनाडा के उच्चायुक्त को आज तलब किया गया और भारत स्थित एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने के भारत सरकार के फैसले के बारे में बताया गया। यह फैसला हमारे आंतरिक मामलों में कनाडाई राजनयिकों के हस्तक्षेप और भारत विरोधी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर भारत सरकार (Indian Government) की बढ़ती चिंता को दिखाता है।
https://x.com/ANI/status/1703998583786389563?s=20
कनाडा ने किया था भारतीय राजनयिक को निष्कासित
बता दें खालिस्तान टाइगर फोर्स के सरगना हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर कनाडा ने सोमवार को एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था. कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली (Melanie Jolie) ने आरोप लगाया कि भारत के टॉप राजनयिक का खालिस्तानी सरगना हरदीप सिंह की हत्या में विश्वसनीय संबंध था.” इसके बाद भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया गया था और अब भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया है.