- 12 साल बाद भारत World Cup फाइनल में पहुंचा
- 3 खिलाड़ियों ने निभाई अहम् भूमिका
- न्यूजीलैंड को भारत ने 70 रन से हराया
Ind vs NZ : भारत ने विश्व कप (World Cup) के फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार 15 नवंबर को हुए रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 70 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में NZ से मिली हार का बदला भी ले लिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम 12 साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।
बता दें भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। सबसे पहलेम 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। इसके बाद 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उस समय सौरव गांगुली कप्तान थे। इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत (India) फाइनल में पहुंचा था, उस समय कप्तान MS Dhoni थे. उनकी कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया था।
इन तीन खिलाडियों ने दिलाई जीत
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में चार विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड (NZ) की टीम 48.5 ओवर में 327 पर सिमट गई। 30 ओवर तक तो लग रहा था मैच NZ के पाले में जरा है। भारत की जीत में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का बड़ा योगदान रहा। कोहली ने 117 और अय्यर ने 105 रन की पारी खेली। वहीं, मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 7 विकेट अपने नाम किए।