April 11, 2025 8:09 pm

कनाडा के लिए भारत ने शुरू की वीजा सर्विस, जानें किस कैटेगिरी में मिलेगा वीजा

  • भारतीय नागरिकों के लिए बड़ी खबर
  • भारत सरकार ने कई कैटेगिरी के वीजा किये शुरू
  • कनाडा से तनाव बढ़ने के बाद सेवा हुई थी बंद

दिल्ली : भारत और कनाडा के तनाव के बीच एक राहत देने वाली खबर आयी है। भारत (India) ने एक महीने बाद कनाडा (Canada) में कुछ वीज़ा (Visa) सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इससे भारतीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता का आरोप लगाया था जिसे भारत सरकार ने सिरे से ख़ारिज कर दिया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने लगा और पहले कनाडा ने भारत के राजनायिक को निष्काषित किया, जिसके बाद भारत ने भी कनाडा के राजनायिक को निष्काषित कर दिया।

https://x.com/AHindinews/status/1717184775713394749?s=20

क्या कहा बीजेपी ने ?

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “यह कनाडा में रहने वाले भारतीयों की मांग थी क्योंकि वे समस्याओं का सामना कर रहे हैं। यह समस्या तब शुरू हुई जब कनाडा के पीएम ने बिना किसी तथ्य या सबूत के संसद के अंदर भारत पर झूठा आरोप लगाया… हालांकि, भारतीयों की मांग पर भारत सरकार ने वीजा सेवा बहाल कर दी है। अब जो भी लोग किसी आपात स्थिति के लिए आना चाहते हैं, उनके लिए वीजा सेवा फिर से शुरू हो गई है।”

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer