- आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
- भारत-पाकिस्तान की टीम स्टेडियम पहुंचीं
- मैच से पहले बढ़ाई गयी सुरक्षा
India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का हाई वोल्टेज मैच अब से कुछ घंटे बाद अहमदाबाद में खेला जाएगा। दोनों टीमें मैच के लिए स्टेडियम पहुंच चुकी है। शुभमन गिल डेंगू से उबर चुके हैं और उनका इस मैच में खेलना तय है। वहीँ स्टेडियम के बाहर भारीसंख्या में लोग मैच देखने पहुंचे हैं।
बढ़ाई गयी सुरक्षा
ICC पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले अहमदाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उप पुलिस आयुक्त-नियंत्रण कक्ष कोमल व्यास ने बताया, “मैच हाई वोल्टेज वाला है… अहमदाबाद पुलिस इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस हर जगह की लाइव निगरानी कर रही है। फैन्स को कोई असुविधा ना हो इसके लिए ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। स्टेडियम के आस पास विषेश निगरानी रखी जा रही है।”
लोगों में गज़ब का उत्साह
आज भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले क्रिकेट प्रशंसकों में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा हैं।
बिहार के पटना में भारत की जीत के लिए हवन किया गया। वहीँ मैच देखने पहुंचे एक क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, “हम भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए नागपुर से यहां आए हैं। आज के मैच के हीरो विराट कोहली होंगे।”
आज होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसक इकट्ठा हुए। एक दूसरे क्रिकेट प्रशंसक ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। 2011 में मुझे मैच के टिकट नहीं मिले थे लेकिन आज मैं इस मैच के लिए यहां आया हूं।”