November 14, 2025 12:01 am

घर में कप्तान शुभमन गिल की असली परीक्षा आज से शुरू

  • ईडन गार्डेंस में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट
  • स्पिनरों पर निर्भर होगी टीम इंडिया
  • छह साल बाद टेस्ट की वापसी, ईडन बनेगा रणभूमि

KOLKATA : कोलकाता का ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस छह साल बाद फिर से टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। पिछली बार यहां डे-नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को हराया था। लेकिन इस बार चुनौती कहीं बड़ी है — सामने है विश्व टेस्ट चैंपियन दक्षिण अफ्रीका।

गिल की कप्तानी में पहली घरेलू चुनौती

यह टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के लिए अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा मानी जा रही है।
भारत ने पिछले साल न्यूजीलैंड से 0-3 की हार झेली थी, मगर गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड में सीरीज 2-2 से बराबर कर शानदार वापसी की और वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया।

बावुमा ने दी चेतावनी: भारत को हराना खास उपलब्धिहोगी

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने कहा, भारत को उसकी सरजमीं पर हराना हमारे लिए खास उपलब्धि होगी। यह सीरीज जीतना विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब जैसा होगा।”
बावुमा ने बताया कि उन्होंने इसके लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से सलाह ली है।

रणनीति: तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

ईडन की स्पिन-अनुकूल पिच को देखते हुए भारत तीन स्पिनरों — रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर — के साथ उतर सकता है। गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा —“तीनों गेंदबाज असाधारण हैं, बल्लेबाजी में भी शानदार हैं। इन्हें बेंच पर रखना मुश्किल है।” तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के हाथों में होगी।

रिषभ पंत बोले – ‘चोट के बाद वापसी आसान नहीं होती

चार महीने बाद टीम में लौटे रिषभ पंत ने कहा  “ईश्वर की कृपा से मैं वापसी कर पाया। चोट के दौरान सबसे जरूरी था मन को नियंत्रित रखना।” पंत की वापसी से टीम के मिडल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी।

टॉस और शुरुआती सत्र होंगे निर्णायक

ईडन की पिच शुरुआती सत्रों में बल्लेबाजी के अनुकूल रहती है।
दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगी ताकि बाद में स्पिनरों से दबाव बनाया जा सके।

ईडन में सुरक्षा कड़ी, स्टेडियम बना अभेद्य किला

दिल्ली धमाकों के बाद सुरक्षा के मद्देनजर ईडन गार्डेंस को किले में तब्दील कर दिया गया है।
करीब 2,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
हर ब्लॉक में पुलिस उपायुक्त और क्विक रिस्पॉन्स टीम मौजूद रहेगी।

संभावित टीमें

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, रिषभ पंत, ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल।

द. अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रेयान रिकल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, कैगिसो रबादा, मार्को जानसेन, सिमोन हार्मर।

 हाइलाइट:
  • शुभमन गिल की कप्तानी में पहला घरेलू टेस्ट
  • ईडन की पिच पर स्पिनरों की भूमिका अहम
  • बावुमा का बयान: भारत को हराना ऐतिहासिक होगा
  • रिषभ पंत की वापसी से टीम को नई ऊर्जा

 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer