देश ने आज अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर देश के सभी राज्यों में तिरंगे को शान से फहराया गया। जम्मू कश्मीर के लाल चौक पर भी तिरंगा फहराया गया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
जैसा कि आप जानते हैं की कश्मीर के लाल चौक स्थित घंटाघर पर झंडे को लेकर राजनीति होती आई है। इसको लेकर कई बार विवाद भी हुआ है। लेकिन साल 2022 में 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार श्रीनगर के प्रसिद्ध लाल चौक पर भारतीय झंडा फहराया गया।
लोगों में दिखा जोश और उत्साह

कुछ स्थानीय राजनीतिक पार्टियां दावा करती रहती थी कि स्थानीय लोग अपना अलग झंडा चाहते हैं और उसे वह लाल चौक पर फहराते देखना चाहते हैं। लेकिन आज जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्होंने इस दावे को झूठा साबित कर दिया है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जोश और उत्साह देखने को मिला।





