- कनाडा में रहने वाले भारतियों के लिए एडवाइजरी जारी
- इसके साथ ही कनाडा जाने की प्लानिंग करने वालों के लिए भी एडवाइजरी
- अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया गया
इन दिनों भारत और कनाडा के बीच में बढ़ती दूरियों को देखते हुए भारत सरकार ने कनाडा में रहने वाले भारतियों और जाने की प्लानिंग करने वालों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जिसमें अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है।
क्या कहा गया एडवाइजरी में
केंद्र की मोदी सरकार ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों (Indian citizens) खासकर छात्रों के लिए एक एडवाजरी जारी की है. भारत सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणित अपराधों और हिंसा को देखते हुए कनाडा में मौजूद या जाने का विचार कर रहे भारतीय नागरिकों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है।
बता दें इससे एक दिन पहले कनाडा सरकार (Government of Canada) ने एडवाइजरी जारी करते हुए भारत में रहने वाले कनाडाई नागरिकों से उच्च स्तर की सावधानी बरतने का आग्रह किया था और अब भारत ने भी ऐसा ही किया है। बता दें इससे पहले दोनों देशों ने एक दूसरे के राजनायिकों को निष्काषित कर दिया था।