- चीन में भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड मैडल
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जाहिर की ख़ुशी
दिल्ली: हांगझोऊ एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में महिला क्रिकेट मैच में भारतीय महिला टीम ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। हांग्जो के पिंगफेंग कैम्पस क्रिकेट फील्ड में श्रीलंका (Srilanka) को 19 रन से शिकस्त दी। भारत ने 117 रन का लक्ष्य दिया और श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 97 रन ही बना पायी।
क्या कहा भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने
एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य शैफाली वर्मा ने कहा, “हम गोल्ड के लिए मेहनत करते हैं और हम जीते उसकी हमें खुश है। यह गर्व की भावना है। अगर (क्रिकेट) ओलंपिक में आएगा तो उसके लिए भी हम जान लगा देंगे।”
इसके बाद महिला खिलाड़ी तितास साधु ने कहा, “यह वास्तव में एक खास एहसास है क्योंकि हमें हर दिन स्वर्ण पदक जीतने का मौका नहीं मिलता, खासकर एशियाई खेल जैसे मंच पर… राष्ट्रगान बजने के साथ वहां खड़ा होना रोमांचकारी था, क्योंकि यह न केवल हमारे लिए बल्कि हमारे देश के लिए एक श्रद्धांजलि है….”
वहीँ स्मृति मंधाना ने कहा, “यह बहुत खास बात है। यह चीज़ बस टीवी पर ही देखी थी। जिस दिन मेरा मैच था उस दिन नीरज चोपड़ा ने भी गोल्ड जीता था। मैंने फोन कर बोला था कि मैं 10 मिनट देरी से आऊंगी क्योंकि उनका आखिरी राउंड चल रहा था… जिस तरह से राष्ट्रगान बजाया गया और भारत का राष्ट्रीय ध्वज लहराया गया, मुझे लगता है कि यह बहुत खास था और मेरी आंखों में आंसू थे…वास्तव में खुशी है कि हम भारतीय दल की पदक तालिका में योगदान दे सके…।”
ये भी पढ़ें – इंटरनेशनल ट्रेड शो : यूपी के हस्तशिल्प को मिला नया आसमां