November 22, 2024 3:35 am

अहमदाबाद के उद्योगपति यूपी में करेंगे निवेश, 50 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर होंगे सृजित….

Industrialists of Ahmedabad will invest in UP
Google

अहमदाबाद :। उत्तरप्रदेश में अगले महीने होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर समिट (GIS) के लिए CM योगी की टीम अहमदाबाद के इन्वेस्टर के साथ वन टू वन बीटूजी मीटिंग्स और रोड शो के माध्यम से 22 निवेशकों ने 38 हजार करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। वहीं कई अन्य निवेशकों ने हजारों करोड़ के निवेश की इच्छा जाहिर की।

अहमदाबाद में बीटूजी मीटिंग्स और रोड शो :

ये निवेशक आगामी फरवरी में राजधानी लखनऊ में होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 में सम्मिलित होकर अपने निवेश को अंतिम रूप देंगे। अहमदाबाद में बीटूजी मीटिंग्स और रोड शो की अगुवाई कैबिनेट मिनिस्टर एके शर्मा ने की जबकि उनके साथ कैबिनेट मिनिस्टर जितिन प्रसाद, राज्य मंत्री जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर और मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, जीएन सिंह समेत यूपी के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौजूद रही।

22 एमओयू 38 हजार करोड़ से ज्यादा के साइन किए गए :

सबसे बड़ा एमओयू गुजरात की नामचीन फार्मा कम्पनी टोरेंट फार्मा की ओर से किया गया जो 25 हजार करोड़ रुपए का रहा। इसके साथ ही अमूल इंडिया ने यूपी के बागपत में नया मिल्क प्लांट लगाने के लिये 900 करोड़ का एमओयू साइन किया। 9 एमओयू एक हजार करोड़ या इससे ज्यादा के रहे। कुल 22 एमओयू 38 हजार करोड़ से ज्यादा के साइन किए गए। इन एमओयू के माध्यम से उप्र में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 50 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer