November 22, 2024 7:18 am

कंगाल पाकिस्तान में जनता पर फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल 300 के पार

नई दिल्ली :। पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के भाव 300 रुपए लीटर के पार निकल गए हैं। लोकल न्यूज पेपर डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार पाक सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में बड़ा इजाफा किया है। पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने एक झटके में ही पेट्रोल के रेट में 14.91 रुपए और डीजल के भाव में 18.44 रुपए लीटर की वृद्धि कर दी है जिसके बाद पाकिस्तान में ईंधन के रेट 300 रुपए लीटर से भी पार निकल गए हैं।

दरअसल, पाकिस्तान वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। पाक वित्त मंत्रालय ने कहा कि पेट्रोल का भाव 305.36 रुपए लीटर और डीजल ( एचएसडी ) 311.84 रुपए लीटर हो गया है। हालांकि इस दौरान केरोसिन के दाम स्थिर बने हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में पेट्रोल का रेट 290.45 रुपए लीटर से बढ़कर 305.36 रुपए लीटर और 293.40 रुपए लीटर से बढ़कर 311.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया कि ऐसा पहली बार है जब पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल के रेट 300 रुपए के पार पहुंचे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले 15 अगस्त को भी पाक सरकार ने पेट्रोल और डीजल के भाव में 20 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी, जिसके बाद ईंधन के भाव एकबार फिर से बढ़ाए गए हैं। ईंधन के दाम बढ़ते ही महंगे ट्रांसपोर्टेशन की वजह से रोजमर्रा के सामान के दाम आसमान छूने लगते हैं, जिसकी कीमत वहां की जनता की चुकानी पड़ती है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer