चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में अमृतपाल सिंह को लेकर चलाये जा रहे ऑपरेशन की वजह से पिछले 2 दिनों से इंटरनेट बंद था. लेकिन आज दोपहर तक इसे चालू कर दिया जायेगा.
इसको लेकर पंजाब के गृह विभाग ने कहा कि “आज दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवा पंजाब में बहाल की जाए”. पंजाब में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदेशभर में पिछले 3 दिन से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.
अमृतपाल की तलाश में पंजाब पुलिस
केंद्र और पंजाब सरकार इस अभियान के तहत अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही हैं.इससे हालात ना बिगड़े इसके लिए इंटरनेट को बंद किया गया था. इससे आम लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा. लेकिन अब लोगों को रहत मिल जाएगी. वहीँ अमृतपाल सिंह को पकड़ने का अभियान तेज़ कर दिया गया है.





