- नूंह मामले पर हरियाणा पुलिस का एक्शन जारी,कांग्रेस विधायक मामन खान अरेस्ट।
- विधायक मामन खान के खिलाफ फोन कॉल सहित अन्य पर्याप्त सबूत।
- नूंह में एक बार फिर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को किया गया बंद।
- जिला प्रशासन ने जिले में लागू की धारा 144
नई दिल्ली। नूंह मामले पर हरियाणा पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। पुलिस ने इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक मामन खान को अरेस्ट कर कर लिया है। इसी के साथ नूंह में एक बार फिर से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर दी है। प्रशासन ने ये फैसला कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद जिले में तनाव की आशंका के चलते लिया है। जिला प्रशासन ने शुक्रवार सुबह 10 बजे से शनिवार रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है।
विधायक ने इससे पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए हरियाणा हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। इस केस की सुनवाई गुरुवार 14 सितंबर को हुई. विधायक की ओर से अपील की गई थी कि हाईकोर्ट हरियाणा सरकार को निर्देश देकर हिंसा की जांच कराए जिसके लिए एक हाई लेवल कमेटी गठित की जाए।
हरियाणा पुलिस की ओर से हाईकोर्ट में जानकारी दी गई कि 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक का नाम आ रहा है। हरियाणा सरकार ने दावा किया कि उनके पास विधायक मामन खान के खिलाफ फोन कॉल सहित अन्य पर्याप्त सबूत हैं। पुलिस ने मामन खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने हाईकोर्ट में जानकारी दी कि लगातार नोटिस देने के बाद भी विधायक पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस विधायक मामन खान को कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी।
हलांकि, कांग्रेस विधायक ने सभी आरोपों को खारिज कर इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। कोर्ट में विधायक ने कहा कि वो इस हिंसा में शामिल नहीं है और जिस दिन हिंसा हुई वो नूंह में भी नहीं थे। विधायक ने कहा कि उसे कोर्ट के द्वारा के पता चल रहा है कि नूंह हिंसा के मामले पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज की है. इस केस की अगली सुनवाई 19 अक्टूबर को होगी।