November 22, 2024 9:53 am

IPL 2023: RCB के सामने बड़ी मुश्किल, प्लेऑफ में पहुंचने से पहले पार करनी होगी ये चुनौती

ipl-2023-big-difficulty-in-front-of-rcb-this-challenge-will-have-to-be-overcome-before-reaching-the-playoffs
Google

IPL 2023 : आरसीबी आईपीएल 2023 सीजन के तहत शानदार प्रदर्शन कर रही है। फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली के कप्तानी में खेले गए मैचों में दमदार प्रदर्शन करके टीम ने प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है। बैंगलोर की टीम अब विरोधी टीम के घर पर ही मैच खेलेगी।आरसीबी आज यानि सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलने उतरेगी। यह मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके बाद छह मई को टीम का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा।इस दिन मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।इसके बाद नौ मई को फिर से टीम खेलने उतरेगी।इस दिन मुंबई इंडियंस से भिड़ंत होगी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम 14 मई को खेलने उतरेगी और 18 मई को टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलेगी।ये सभी मैच विरोधी टीम के मैदान पर होंगे। दरअसल कर्नाटक में इस महीने विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए वहां के मैच नहीं हो सकते।

इसका ऐलान पहले ही कर दिया गया था, इसलिए बीसीसीआई ने शेड्यूल ऐसा ही तैयार किया है । जब भी कोई टीम अपने घर पर खेलने उतरती है तो उसे पिच और माहौल का अच्छा खासा ज्ञान होता है। यही नहीं फैंस का भी काफी समर्थन मिलता है। अंक तालिका पर अगर गौर किया जाए तो फिलहाल आरसीबी इस वक्त नंबर छह पर काबिज है ।आरसीबी ने अभी तक आठ मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है और साथ ही इतने ही मैचों में हार मिली है।बता दें कि आईपीएल कि इतिहास में अब तक आरसीबी एक बार फिर ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer