December 12, 2024 10:14 pm

क्या पाकिस्तान की श्रीलंका जैसी होने वाली है आर्थिक हालत

Is Pakistan's economic condition going to be like Sri Lanka?

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है। रोज मर्रा के सामानों की कीमत आसमान छू रही है। जिससे वहां के लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे है। जिसे देखकर जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान की हालत श्रीलंका जैसी गंभीर बन सकती है।

वहीँ पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने शहबाज शरीफ सरकार की आलोचना की है। पाकिस्तान में महंगाई के चलते खाने-पीने की वस्तुओं के दाम भी तेजी से बढ़े हैं। जिसकी वजह से आम लोग भी सरकार से आक्रोशित है।

2500 रुपये प्रति 20 किलोग्राम आंटा

पाकिस्तानी के बड़े अखबार ‘द डॉन’ की रिपोर्ट के अनुसार कराची में आंटे की कीमतें 2,400 रुपये प्रति बैग से बढ़कर मुकाबले 2500 रुपये प्रति 20 किलोग्राम हो गयी है। यानि पाकिस्तान में एक किलो आंटे कि कीमत 125/kg हो गयी है।

हाल ही में POK में लोगों ने पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ मार्च निकाला था। इसके अलावा अब अलग-अलग जगहों पर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बढ़ती महंगाई की वजह से प्रदर्शन हो रहे है।

ये भी पढ़ें

China Corona: चीन में एक दिन में मिले 3 करोड़ 70 लाख मरीज

PoK में आर्थिक संकट बढ़ा, PAK सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग

ईशा अम्बानी अपने बच्चों के साथ पहुंची घर, अम्बानी और पीरामल परिवार ने ऐसे किया स्वागत

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer