- गाजा पट्टी पर इजरायली सेना पूरी तरह तैयार
- हमास के आतंकियों को मिटाने की पूरी तैयारी में इजराइल
- इजराइल को मिला अमेरिका का साथ
Israel-Hamas War : गाजा पट्टी पर इजरायली सेना पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को पूरी तरह से नष्ट करने का संकल्प ले लिया है। नेतन्याहू ने शुक्रवार देर रात टेलीविजन पर अपने संबोधन के दौरान यह चेतावनी दी।
इजरायल हमास आतंकवादियों को मिटाने के लिए गाजा पर हवाई हमले कर रहा है. इसके साथ ही आम लोगों को कल 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि वे शहर खली कर दें. बता दें हमास के हमले में 1,300 से अधिक लोग मारे गए थे. इसके बाद इजराइल ने अपनी जवाबी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।
इजराइल को मिला अमेरिका का साथ
Israel-Hamas युद्ध के बीच अमेरिका ने इजराइल का समर्थ किया हैं और अपने आधुनिक हथियार भेज दिए हैं. इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन से नेतन्याहू ने मुलाकात की हैं।
उन्होंने ट्वीट कर कहा “मैं हमास के बर्बर लोगों के खिलाफ हमारे युद्ध में उनके (USA) महान समर्थन के लिए विदेश मंत्री लिंकन, राष्ट्रपति बिडेन और अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। सचिव महोदय, आप यहां एक आहत राष्ट्र, एक योद्धा राष्ट्र, शेरों के राष्ट्र, एक ऐसे राष्ट्र में आए हैं जो हमारे चारों ओर की बुरी ताकतों को हराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
हम हर घंटे डरावनी कहानियों और वीरता की कहानियों के बारे में सुनते हैं। डरावनी कहानियाँ उनके बारे में सब कुछ कहती हैं, और वीरता की कहानियाँ हमारे बारे में सब कुछ कहती हैं – और यह वीरता (इजराइल) जीतेगी।”
ये भी पढ़ें : – निखारा जाएगा महिलाओं का कौशल, मिलेगा रोजगार