जम्मू :। कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। सेना ने जानकारी देते हुए बताया है कि इंडियन आर्मी, बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में, कुपवाड़ा के मच्छल सेक्टर में एलओसी के पास कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसे अलर्ट जवानों ने आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है।
गोलीबारी वाले जगह से सेना ने 04 एके-47 राइफलें, 06 हैंड ग्रेनेड और अन्य जंग जैसे कई सामान बरामद कर किए गए हैं। इस बीच, कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं और इलाके में तलाशी अभियान में जुट गए हैं।
बता दें कि मंगलवार देर रात भी सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने पुंछ के सिंधरा इलाके में कार्रवाई करते हुए संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षा बलों के बीच पहली मुठभेड़ सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुई थी। पहली मुठभेड़ के बाद रात को निगरानी उपकरणों के साथ ड्रोन तैनात किए गए। इसके बाद मंगलवार तड़के सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी के साथ मुठभेड़ फिर से शुरू हो गई। इसी दौरान भारतीय जवानों ने चार आतंकियों को मार गिराया।