December 20, 2025 9:06 am

JEE Main 2023 : अप्रैल सत्र हेतु पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

JEE-Main-2023
Google

नई दिल्ली:। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2023 के दूसरे चरण अप्रैल सत्र हेतु आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उम्मीदवार जेईई मेन 2023 के दूसरे चरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में हुई देरी के कारण अप्रैल सत्र के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी आगे बढ़ा कर 12 मार्च कर दी है।

जेईई मेन 2023 सत्र 2 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन 2023 सत्र 2 आवेदन प्रक्रिया में जेईई मेन पंजीकरण, आवेदन पत्र भरना, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और शुल्क का भुगतान शामिल है। जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप मार्च 2023 के तीसरे सप्ताह में जारी की जाएगी और जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2023 मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।

आवेदन की प्रक्रिया

  • जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • जेईई मेन 2023 सत्र 2 पंजीकरण के लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण पूरा करने के लिए आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • पंजीकरण के बाद, लॉग इन क्रेडेंशियल पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे।
  • आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब, आवश्यकतानुसार व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण दर्ज करें।
  • विनिर्देश के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • ऑनलाइन मोड में जेईई मेन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सत्र 2 के लिए जेईई मेन आवेदन पत्र 2023 जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।
  • JEE Main 2023 Session 2 पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
  • फोटो ग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज।
  • फोटो पहचान प्रमाण जैसे आधार, बैंक पासबुक, राशन कार्ड कॉपी आदि।
  • श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित श्रेणी से संबंधित हैं)।
  • जेईई मेन पंजीकरण शुल्क 2023 के भुगतान के लिए डेबिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का विवरण तैयार रखें।
UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer