December 5, 2025 5:37 am

Jet Airways: जेट एयरवेज फिर उड़ान भरने को तैयार, DGCA ने AOC को दी मंजूरी

Google

नई दिल्ली। दिवालिया एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के विमान एक बार फिर उड़ान भरने की तैयारी में हैं। नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन के हवाई परिचालक प्रमाणपत्र को रिन्यू कर दिया है। जेट एयरवेज के लिए सफल बोली लगाने वाले जालान-कालरॉक गठजोड़ (जेकेसी) ने यह जानकारी दी है।

जेट एयरवेज के पुनरुद्धार में डीजीसीए का भरोसा

जालान-कालरॉक गठजोड़ ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि विमान नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन के हवाई परिचालक प्रमाणपत्र (एओसी) को नवीनीकृत कर दिया है। जेकेसी ने बताया कि उसे 28 जुलाई को डीजीसीए से जेट एयरवेज का एओसी मिल गया है। बयान के मुताबिक एओसी का नवीनीकरण जेट एयरवेज के पुनरुद्धार में डीजीसीए के भरोसे को फिर से प्रमाणित करता है।

जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल, 2019 से उड़ान बंद कर दी थी

नकदी संकट से जूझ रहे जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल, 2019 से उड़ान बंद कर दी थी। इसके बाद डीजीसीए ने 20 मई 2022 को एओसी जारी किया था। हालांकि, एयरलाइन का परिचालन शुरू नहीं हो पाया, जिसकी वजह से एओसी की वैधता 19 मई, 2023 को खत्म हो गई थी।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer