April 11, 2025 8:17 pm

अमेरिका में बाल बाल बचे यहूदी छात्र

  •  इजरायल-हमास युद्ध की आंच अमेरिका तक 
  • प्रदर्शनकारियों ने यहूदी छात्रों का किया विरोध
  • पुलिस के आने पर बची यहूदी छात्रों की जान

वॉशिंगटन: 7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध की आंच अब अमेरिका तक पहुँच चुकी है। अमेरिका इजरायल के समर्थन में उतर गया है, इसको लेकर अमेरिका में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। न्यूयॉर्क में लाइब्रेरी के बाहर फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाए जा रहे थे। यहूदी छात्रों को देख कर प्रदर्शनकारी भड़क गए. जिसके बाद छात्रों को लाइब्रेरी में शरण लेनी पड़ी। 

हालांकि, रिपोर्ट में न्यूयॉर्क पुलिस का हवाला देते हुए बताया गया है कि यहूदी छात्रों को लाइब्रेरी से सुरक्षित निकाल लिया गया था। बता दें 7 अक्टूबर को हुए हमास के आतंकवादी हमलों में 1,400 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 5,400 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसके अलावा आतंकवादियों ने 222 नागरिकों को बंधक बना रखा है।

इजराइल की हमास को चेतावनी 

इसके बाद इजराइल ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया और हमास के 2,000 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसके बाद भी दक्षिणी इजरायल में जमीन, समुद्र और हवा से घुसपैठ करने, घरों में घुसने और नागरिकों पर आतंक फैलाने की कोशिश हमास कर रहा है।

जिसके बाद इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने आतंकवादी समूह हमास को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यह 2023 है 1943 नहीं, आज के यहूदी लोगों के पास बहुत क्षमताएं हैं. हम वही यहूदी हैं, लेकिन हमारी क्षमताएं अलग-अलग हैं। हम एकजुट और शक्तिशाली हैं। हम पर बहुत अत्याचार हुआ है. कोई गलती न करे। वहीँ इजराइली पीएम ने हमास को ख़त्म करने की बात कही है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer