- झांसी में बेतवा नदी पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की हुई शुरुआत
- पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योगी सरकार की पहल
- बोट राइड, जेट स्की और रिंगो राइड की हुई शुरुआत
- खजुराहो जाने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने पर ख़ास फोकस
JHANSI: योगी सरकार द्वारा बुंदेलखंड में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ावा देने के मकसद से झांसी में सोमवार को वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज की शुरुआत हो गई। झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरुआसागर के निकट बेतवा नदी के नवीन नोटघाट पुल के नीचे वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की शुरुआत हुयी है। अभी शुरुआती दौर में बोट राइड, जेट स्की और रिंगो राइड एक्टिविटीज की शुरुआत हुई है और पर्यटकों से मिलने वाले रेस्पांस के आधार पर यहां नई एक्टिविटीज की शुरुआत की जाएगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य खजुराहो की ओर जाने वाले पर्यटकों को आकर्षित कर वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियों में शामिल करना है।
झांसी बोट क्लब में होगी एक्टिविटी
झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित झांसी बोट क्लब के माध्यम से इन वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की शुरुआत की गयी है। उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, कमिश्नर डॉ आदर्श सिंह, डीएम अविनाश कुमार, जेडीए के उपाध्यक्ष आलोक यादव, झांसी बोट क्लब के सचिव सत्यम दुबे व अन्य लोग मौजूद रहे।
सुविधाओं में होगा विस्तार
झांसी के मंडलायुक्त डॉ आदर्श सिंह ने बताया कि अभी बोट राइड, जेट स्की और रिंगो राइड की शुरुआत हुयी है। इसको लेकर जैसे-जैसे हमें रिस्पांस मिलेगा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सुझाव के आधार पर हम इसका और विस्तार कर सकते हैं। हम प्रयास करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका आनंद ले सकें।