December 5, 2025 10:40 pm

Jio ने लॉन्च किया Jio Bharat V2 4G मोबाइल, सिर्फ इतने रूपए में

jio-bharat-v2

रिलायंस जियो एक बार फिर धमाल मचने वाला है. JIO फ़ोन के बाद अब JIO ने ने 4G फोन ‘जियो भारत V2’ को लॉन्च कर दिया है। ‘जियो भारत V2’ बेहद ही किफायती दामों पर मिलने वाला है.

रिलायंस जियो ने इसकी कीमत हजार रुपये से भी कम रखी है। कंपनी इसके जरिये भारत के करीब 25 करोड़ 2G ग्राहकों 4G सेवा देना चाहती है और अनुमान है कि लांच के 1 महीने बाद ही इससे 10 करोड़ यूजर जुड़ जायेंगे.

कितनी है कीमत ?

रिलायंस जियो ने मार्केट में उपलब्ध इंटरनेट पर काम करने वाले फ़ोन को देखते हुए इसकी कीमत तय कि है. ‘जियो भारत V2’ का दाम सबसे कम 999 रुपये है। इसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए 123 रुपये चुकाने होंगे।

 

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer