नई दिल्ली: मुकेश अम्बानी की टेलीकॉम कंपनी JIO ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. jio ने 100 दिनों में 101 शहरों में True-5G लॉन्च किया है. इसी के साथ भारत के ये शहर हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन से जुड़ गए है.
11 जनवरी बुधवार को तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री थिरु टी. मनो थंगराज ने 6 शहरों में एक साथ jio true 5g लांच किया. जिनके नाम है कोयम्बटूर, मदुरै, तिरुचिरापल्ली, सेलम, होसुर और वेल्लोर.
जल्द ही 1000 शहरों तक पहुंचेगा Jio 5G
भारत में मुकेश अम्बानी ने ही JIO के जरिये 4 अक्तूबर 2022 को 4 शहरों में 5जी लॉन्च करके 5जी रोलआउट की शुरुआत की थी और सिर्फ 100 दिनों के भीतर उसकी सर्विस करीब 101 शहरों में पहुंच चुकी है.
वहीँ एयरटेल 27 शहरों में 5g सर्विस चालू की है और VI ने अभी शुरुआत ही नहीं की है. जबकि जिओ 100 से ज्यादा शहरों में मात्र 100 दिनों में 5g पहुँचाने में सफल रहा. जानकारों का कहना है कि jio जल्द ही हजार शहरों तक 5G सर्विस पंहुचा देगा.