उत्तराखंड: जोशीमठ में घरों और होटल में जमीन धसने और दीवारों में दरार आने के बाद कई ऐसे घरों और होटलों को गिराने कि प्रक्रिया शुरू की गयी जिनमे ज्यादा नुक्सान हुआ था. इस बीच पुलिस, NDRF और SDRF की टीमें होटल मलारी इन पहुंची.
दो होटलों को मंगलवार को गिराने की तैयारी की गयी थी, लेकिन संपत्ति मालिकों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. जिसे देखते हुए पुलिस, NDRF और SDRF की टीमें एकसाथ पहुंची. जिससे माहौल बिगड़ने ना पाए… इसके मद्देनज़र तैयारियां पूरी हैं.
वहीँ पश्चिम बंगाल के हावड़ा में पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वनों को नष्ट कर दिया गया. पर्वतों को तोड़ दिया गया. नदियों को दूषित कर दिया है. ये सब उसी का परिणाम है.





