December 5, 2025 4:38 am

जोशीमठ : अब मौसम विभाग ने दिया झटका,लगातार बढ रहा तबाही का खतरा…

joshimath weather
Google

जोशीमठ : धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला उत्तराखंड का जोशीमठ दर्द में है,लोग परेशान हैं व नम आंखें सवालों से भरी हुई हैं और खामोश हैं। इन सब परेशानियों के बीच अब मौसम विभाग ने भी बड़ा झटका देते हुए अगले चार दिनों तक बारिश की चेतावनी दे दी है। ऐसे में अगर यहां बारिश हो गयी तो खतरा और बढ़ सकता है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान से लोगों में डर :

उत्तराखंड के जोशीमठ में हर बीतते दिन के साथ हालात और खराब होते जा रहे हैं जिसके साथ सड़कों, मकानों और होटलों में दरारें चौड़ी होती जा रही हैं। भू-धंसाव से जूझ रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने एक और झटका दिया है, जिसके चलते जोशीमठ में अगले चार दिनों तक लगातार बारिश की चेतावनी दी गयी है। मौसम विभाग की मानें तो जोशीमठ समेत उत्तराखंड के अन्य पहाड़ी इलाकों में अगले चार दिन तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से लोगों में डर है कि अगर बारिश हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। भू-धंसाव के बाद बनीं दरारों में नमी और बढ़ेगी जिससे दरारें और गहरी हो सकती हैं, साथ ही पानी के नए स्रोत भी फूट सकते हैं।

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान :

जोशीमठ में घरों के आसपास की दरारों को मिट्टी से भरने का काम हो रहा है, लेकिन यहां बढ़ती दरारें लोगों में खौफ बढ़ा रही हैं। खेतों में दरारें इतनी बढ़ गईं हैं कि 15 दिनों में एक से डेढ़ मीटर तक फासला हो चुका है। ऐसे में लोग मौसम विभाग के पूर्वानुमान को लेकर खौफ में हैं,मौसम विभाग ने 21 जनवरी तक पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है जिसका असर इन दरारों पर भी देखने को मिलेगा। भू-धंसाव से जूझ रहा जोशीमठ तो धरती का स्वर्ग माना जाता है,आखिर ऐसा क्या हुआ जो यहां तबाही का खतरा लगातार बढ रहा है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer