नई दिल्ली: दिल्ली की सुल्तानपुरी में हुई दिल दहला देने वाली घटना में एक और खुलासा हुआ है. जिस कार से युवती को टक्कर मारकर घसीटा गया, वह किराए पर ली गई थी. आरोपियों ने यह बात खुद कबूल कर ली है
उन्होंने अपने जिस दोस्त के साथ शराब पी उससे यह कार किराए पर ली थी. इस कबूलनामे का खुलासा पुलिस की एफआईआर में है. इसमें लिखा है कि टक्कर के बाद जब युवती गिर गई तो वह घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे.
FIR में हुआ खुलासा
पुलिस की FIR में कई बड़े खुलासे हुए है. कार के मालिक लोकेश ने आशुतोष को गाड़ी किराए पर दी. फिर, आशुतोष ने अपने दोस्त अमित खन्ना और दीपक खन्ना को कार किराए पर दी. उनके साथ कार में राशन की दुकान चलाने वाला स्थानीय नेता मनोज मित्तल, स्पैनिश कल्चर सेंटर में काम करने वाला कृष्ण और हेयर ड्रेसर मिथुन भी थे.
बता दें बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार (नए साल) को एक कार ने स्कूटी सवार 20 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी थी और उसे 4 किलोमीटर तक घसीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई.





