December 19, 2025 10:37 pm

Kanpur : कॉर्डियोलॉजी में 30 करोड़ से बनेगा आठ मंजिला आवास

  • कानपुर के कॉर्डियोलॉजी संस्थान में कुछ समय बाद 24 घंटे स्टाफ व डॉक्टर हो सकेंगे उपलब्ध
  • कानपुर के साथ ही आसपास जिले व प्रदेश के लोग भी दिल की बीमारी का कराने आते हैं इलाज
  • अब और भी अधिक सुविधा के लिए परिसर में ही आठ मंजिला आवास का होगा निर्माण

कानपुर। कॉर्डियोलॉजी संस्थान में कुछ समय बाद 24 घंटे स्टाफ व डॉक्टर उपलब्ध हो सकेंगे। इसके लिए परिसर में ही आठ मंजिला आवास का निर्माण किया जाएगा, जिसे शासन से स्वीकृत मिल चुकी है और संस्थान को 30 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हुए हैं। जल्द निर्माण शुरू होगा।

रावतपुर स्थित कॉर्डियोलॉजी संस्थान में कानपुर के साथ ही आसपास जिले व प्रदेश के लोग दिल की बीमारी का इलाज कराने आते हैं। कभी-कभी स्थिति गंभीर होने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ जाता है। दिन के समय तो मरीजों की देखभाल अच्छे से हो जाती है, लेकिन रात के वक्त मरीजों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। क्योंकि अधिकांश विशेषज्ञ डॉक्टर, सर्जन व स्टाफ नर्स रात को घर चले जाते हैं। इक्का-दुक्का डॉक्टर व जेआर के हवाले पूरा संस्थान रहता है।

संस्थान को 30 करोड़ रुपये स्वीकृत

कॉर्डियोलॉजी के निदेशक प्रो. राकेश वर्मा ने इस समस्या का हल निकालने के लिए शासन के सामने डॉक्टरों व स्टाफ नर्स के लिए आवास बनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे शासन ने मंजूरी दे दी है। साथ ही संस्थान को 30 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

निदेशक प्रो. राकेश वर्मा ने बताया कि 30 करोड़ रुपये से कॉर्डियोलॉजी परिसर में आठ मंजिल का रेजिडेंस बनाया जाएगा। इसके लिए जगह चिन्हित कर ली गई है। रेजिडेंस में डॉक्टर व स्टाफ नर्स निवास करेंगे और रात को जरूरत पड़ने पर मरीजों को उपलब्ध हो सकेंगे।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer