Karnataka Election Date : चुनाव आयोग थोड़ी देर में कर्नाटक चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा। जानकारी के अनुसार एक चरण में यह चुनाव होंगे और 24 मई से पहले समाप्त हो जाएंगे।
कर्नाटक का जातिगत समीकरण
दलित 36
आदिवासी 15
सामान्य 173
कुल – 224
मुख्या चुनाव आयुक्त बता दें कर्नाटक में 5.2 करोड़ वोटर है और इस बार 9.17 लाख नए वोटर जुड़े है. चुनाव आयोग ने बताया कि जिन वोटरों कि आयु 80 साल से ज्यादा है वे घर से ही वोट करेंगे.
कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होंगे और 13 मई को मतगणना होगी।