कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकोला में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में हिस्सा लिया. यहाँ उन्होंने सभा को सम्बोधित किया और कांग्रेस पर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि “भाजपा की डबल-इंजन सरकार को कर्नाटक को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ 3 साल मिले थे और 3 सालों में शुरू में तो बहुत समय उनका कूड़ा कचरा साफ करने में गया। उसके बाद हमने प्रदेश में विकास को तेजी से गति दी…और हमने इसे देश का नंबर-1 राज्य बनाने का संकल्प लिया है”.
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा “कांग्रेस JD (S) सरकार के समय सालाना 30,000 करोड़ का विदेश से निवेश (FDI) आता था। डबल इंजन सरकार बनने के बाद 3 साल में निवेश बढ़कर सालाना 90,000 हजार करोड़ हो गया.
कर्नाटक के लोगों को Congress और जेडीएस के शॉर्ट कट शासन से सावधान रहना है। इसी शॉर्ट कट शासन ने वोट बैंक की राजनीति को जन्म दिया है, जब कोई ऐसा करता है तो कांग्रेस की तरह सोचता है कि सबको बांट दो, समाज के टुकड़े-टुकड़े कर दो। यह विकास का रास्ता नहीं हो सकता”.