November 22, 2024 10:48 am

बजरंग दल से शुरू हुई राजनीति पहुंची हनुमान जी तक 

कर्नाटक में चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कोन्ग्रेस्स ने अपने घोषणा पत्र में PFI और बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी. जिसपर बीजेपी ने हमला किया.

कांग्रेस के बयान पर पीएम मोदी ने कहा कि “आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प लिया है”.

पीएम के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा “मैं प्रधानमंत्री के भाषण पर टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, उन्होंने जो भी कहा वह उनके विचार हैं। मोदी जी कभी भी संसद में जवाब नहीं देते तो मैं उनके हर प्रश्न के जवाब क्यों दूं”.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer