श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में स्थित बड़गाम में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है जिसमें उन्होंने दो आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में की गई है। हालांकि कुछ दिनों पहले सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में यह दोनों आतंकी बचकर निकल चुके थे लेकिन इस बार यह आतंकी सुरक्षाबलों के हाथों नहीं बच पाए और इन्हे मार गिराया गया।
हिंदुओं के कत्लेआम में था लिंक :
बड़गाम में मारे गए इन आतंकियों का लिंक राजावरी के डांगरी में हिंदुओं के कत्लेआम से भी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कुछ आतंकी बड़गाम में स्थित कोर्ट परिसर में हमला करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन गुप्त सूचना के चलते सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों और पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। पूरा इलाका खाली कराने के बाद आतंकियों को फसने की भनक लग गई।
जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी ढेर :
सुरक्षाबलों ने जब दोनों आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया तब उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद आर्मी के जवानों पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों की तरफ से भी जवाबी फायरिंग होना शुरू हो गई और कुछ ही देर में एक आतंकी ढेर हुआ। इस बीच इस बीच अंधाधुध फायरिंग के दौरान सुरक्षा बलों ने दूसरे आतंकी को भी मार गिराया।





