मुंबई :। ‘गदर 2’ के मेकर्स ने फिल्म का गाना ‘खैरियत’ रिलीज कर दिया है। फिल्म में ‘जीते’ की भूमिका निभा रहे अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि यह फिल्म का पहला मूल ट्रैक है। गाना ‘खैरियत’ इमोशन्स से भरा हुआ है। गाने में सनी देओल काफी भावुक नजर आ रहे हैं। इसमें वह अपने बेटे जीते की सलामती के लिए दुआएं करते हुए नजर आ रहे हैं।
गाने में देखा जा सकता है कि सनी एक ट्रक पर बैठे हुए और अपने बेटे की यादों पर में खोए हुए हैं। यहां वह अपने बच्चे की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं। वहीं, घर में बैठी अमीषा पटेल भी नम आंखों से अपने बेटे की खैरियत की दुआ कर रही हैं। ‘खैरियत’ इतनी खूबसूरती से पेश किया गया है कि यह आपकी आंखें भी नम कर देगा।