December 20, 2025 9:06 am

किच्छा: लोन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप…

Google

किच्छा। नगर के वार्ड नंबर 16, टीचर कॉलोनी निवासी देवंती वर्मा पत्नी रामवीर वर्मा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि 15 दिन पूर्व वह बड़ी टंकी के निकट किच्छा निवासी सुनीता गंगवार के मकान में किराए पर रहती थी तथा सुनीता गंगवार के घर इरशाद नाम के लड़के का आना जाना है।

पीड़िता के अनुसार मकान मालकिन सुनीता गंगवार ने पीड़िता को लोन दिलाने झांसा देकर लोन फाइल चार्ज के नाम पर 18 हजार रुपए नगद, मोबाइल का सिम कार्ड, चेक बुक, रजिस्ट्री पेपर आदि समान इरशाद को दिला दिए। पीड़िता के अनुसार लंबे समय तक लोन नहीं मिलने पर जब पीड़िता ने सुनीता गंगवार एवं इरशाद से चेक बुक, रजिस्ट्री के पेपर, सिम तथा दिए गए पैसे वापस देने की मांग की तो आरोपियों ने रजिस्ट्री के पेपर वापस कर दिए।

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी इरशाद ने उसकी चेक बुक पर फर्जी साइन करके हल्द्वानी से उधार सामान ले लिया और पीड़िता के सिम से कई लोगों को अश्लील मैसेज भेज दिए। पीड़िता ने आरोपी इरशाद पर गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer