मुंबई :। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक युवक ने अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने शव को बेड के नीचे छुपा दिया। इसके बाद वो वो लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाने लगा, लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान हार्दिक शाह, जबकि मृतका की शिनाख्त मेघा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भागने की कोशिश की लेकिन रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हार्दिक बेरोजगार था जबकि पेशे से नर्स मेघा घर का खर्च उठाती थी। पुलिस ने कहा कि घर खर्च को लेकर हार्दिक और मेघा के बीच अक्सर झगड़े होते थे, जिसके चलते आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
मेघा की हत्या करने के बाद हार्दिक ने घर का कुछ सामान बेच दिया और पैसे लेकर फरार हो गया। पुलिस को जब हत्या और आरोपी के भागने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी का लोकेशन निकाला और उसे मध्य प्रदेश के नागदा जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि क्राइम ब्रांच की एक टीम आरोपी को हिरासत में लेने के लिए जा रही है। तीन साल तक रिलेशनशिप में रहे हार्दिक और मेघा पिछले छह महीने से साथ रह रहे थे। करीब एक माह पहले वे किराए के मकान में रहने चले गए थे। पुलिस ने कहा कि उनके पड़ोसियों ने भी उनके अक्सर झगड़े की शिकायत की थी।





