लंदन. किंग चार्ल्स III (King Charles III) का शनिवार शाम ब्रिटेन के महाराजा के रूप में राज्याभिषेक कर दिया गया. चार्ल्स-III ने मां क्वीन एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद ब्रिटेन के महाराजा की पदवी स्वीकार की थी.
अब 6 मई 2023 को औपराचिक रूप से उनका राज्याभिषेक करते हुए कैंटरबरी के आर्चबिशप जस्टिन वेल्बी ने इस दौरान किंग चार्ल्स तृतीय को राजमुकुट पहनाया, जो इंग्लैंड के महाराज (King) की शक्ति का प्रतीक है. इस तरह 74 वर्ष किंग चार्ल्स ब्रिटेन के सिंहासन पर बैठने वाले सबसे बुजुर्ग ब्रिटिश सम्राट बन गए.
राज्याभिषेक के समय हिंदू, सिख, मुस्लिम, बौद्ध और यहूदी समुदायों के धार्मिक नेता एवं प्रतिनिधि भी एबे मौजूद रहें. इस मौके पर दुनिया के कोने-कोने से कई मेहमान भी पहुंचे. महल के बाहर कतारबद्ध खड़े सेना के जवानों शाही परिवार के सदस्यों और विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया.
 
   
								 
											 
				





