नई दिल्ली :। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का हाई-वोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले में 2 सितंबर को खेला जाना है। इस मैच से पहले भारत-पाक के दिग्गजों के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।
इस कड़ी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान टीम को एक चेतावनी दी है। कैफ का मानना है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैच में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
कैफ ने कहा कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन था, उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कमाल की पारी खेली थी। जब पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की बात आती है तो वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं और लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं।
बता दें कि पिछले साल टी-20 विश्व कप के दौरान जब भारत-पाक की टीमें आमने-सामने थी तो विराट कोहली ने उस मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली थी और भारत ने आखिरी गेंद पर उस मैच को जीता था।
विराट कोहली से पाकिस्तान को होगा खतरा
इसके साथ ही कैफ ने कहा कि उस विश्व कप में जो कोहली का फॉर्म था वह एशिया कप (2022) में उनके प्रदर्शन के कारण था, जिसकी शुरुआत उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ लगाए शतक से की थी।
सच यह है कि उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने आखिरी मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों को खेला है, उन्हें पता होगा कि हर पाकिस्तानी गेंदबाज कैसी गेंदबाजी करता है, चाहे वह नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी या हारिस रऊफ हों।
बता दें कि एशिया कप 2023 में पाकिस्तान टीम का नेपाल के खिलाफ पहले मुकाबला खेला गया, जिसमें पाकिस्तान को 238 रन से बड़ी जीत मिली। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने शतक जड़ा।