मेसी और रोनाल्डो से तेज एमबापे ने दागे 300 गोल
PARIS: कायलियन एमबापे ने लियोन मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से भी कम आयु में 300वां गोल कर दिया है. गिब्राल्टर के विरुद्ध 14-0 की जीत में एमबापे ने ये जादूू 24 साल 333 दिन की उम्र में कर लिया. 21वीं सदी के सबसे महान फुटबालरों की सूची में शीर्ष पर बैठे मेसी और रोनाल्डो दोनों ने जब यह कारनामा किया था, तब उनकी आयु इससे अधिक थी. फ्रांस के पूर्व महान खिलाड़ी थिएरी हेनरी ने ये कहते हुए कायलियन एमबापे की तारीफों के पुल बांधे.
जो यह युवा खिलाड़ी कर रहा है वह सोच से परे
फ्रांस की अंडर-21 टीम के कोच हेनरी ने कहा, ’जो यह युवा खिलाड़ी कर रहा है वह सोच से परे है. यह युवा खिलाड़ी कर रहा है वह सोच से परे यह अविश्वसनीय है. एमबापे को करियर की शुरुआत में हेनरी से तुलना की जाती थी. दोनों ने मोनाको में बाएं ङ्क्षवगर के रूप में खेलने से पूर्व फ्रांस के क्लेयरफोंटेन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया था, जहां दोनों ने किशोरावस्था में फ्रेंच लीग का खिताब जीता था.एमबापे ने 2018 में अपने पहले ही विश्व कप में उन्हीं की तरह खिताब जीतकर इस उपलब्धि को भी प्राप्त किया था। हेनरी ने 1998 में यह खिताब जीता था.
एमबापे एक गोल स्कोरर हैं, साथ ही गोल में मदद भी करते हैं,
एमबापे की उनके अद्भुत खेल क्षमता के कारण ब्राजील के महान फुटबालर पेले से भी तुलना की जाती है, लेकिन उनकी खेल शैली, उनकी तेज गति और कौशल हेनरी जैसी ही है. हेनरी ने कहा, ’एमबापे एक गोल स्कोरर हैं, साथ ही गोल में मदद भी करते हैं, उन्हें सब कुछ करना आता है. यह अलग बात है कि हमेशा सुधार की गुंजाइश होती है.करियर की 17वीं हैट्रिक लगाकर एमबापे ने इस सत्र में खेले 19 मैचों में कुल 21 गोल दाग दिए हैं. यह पीएसजी के स्टार खिलाड़ी का 74वें अंतरराष्ट्रीय मैच में 46वां गोल था. अब फ्रांस के सर्वकालिक सर्वाधिक गोल स्कोरर की सूची में उनसे आगे हेनरी और जिरोड ही हैं. हेनरी उनसे पांच गोल, जबकि जिरोड 10 गोल आगे हैं.