November 22, 2024 7:39 am

Land For Job Case : राऊज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को मिली जमानत

Land For Job Case
  • नौकरी के बदले जमीन मामले में 17 लोग कोर्ट में पेश हुए
  • राऊज एवेन्यू कोर्ट से लालू परिवार को मिली जमानत
  • CBI ने 3 जुलाई को नई चार्जशीट दायर की थी

Land For Job Case

पटना: नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में लालू परिवार के कई सदस्यों की आज पेशी हुई। पेशी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव समेत कुल 17 लोग कोर्ट में पेश हुए।

कोर्ट से मिली राहत 

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने कथित जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सांसद मीसा भारती को जमानत दे दी है।

https://x.com/ANI/status/1709437626447733146?s=20

दरअसल, लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में CBI ने 3 जुलाई को नई चार्जशीट दायर की थी, जिसमें तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया था। इससे पहले लालू यादव, राबड़ी देवी, इनकी बेटी मीसा भारती समेत अन्य 17 के नाम पूर्व की चार्जशीट में थे। गौरतलब है कि जमीन के बदले नौकरी (Land For Job Case) देने का मामला UPA सरकार के दूसरे कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। उस समय लालू यादव (Lalu Yadav) रेल मंत्री थे। उन पर आरोप है कि उस समय रेलवे (Railway) में कई लोगों को फर्जी तरीके से नौकरी दी गई थी और उसके बदले में लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीनें (Lands) लिखवाई गईं थीं।

ये भी पढ़ें: – भूकंप के पांच जोन…यहां है सबसे ज्यादा ‘तबाही का खतरा’,आपका क्षेत्र कौन सा है?

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer