August 11, 2025 5:02 pm

परिवार पर ED की कार्रवाई से भड़के लालू यादव, कह दी ये बात

ed action on lalu family

पटना: लालू परिवार के कई सदस्यों के घर पर हुई ईडी (ED) की छापेमारी के बाद RJD ने नाराजगी दिखाई पड़ रही है. RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि BJP अब सीमा पार कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार धैर्य की परीक्षा नहीं ले, हमारे कार्यकर्ता सड़कों पर आने के लिए तैयार हैं. बस अभी हमने हमने रोक रखा है.

उनके इस बयान पर BJP प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि पिछले कई सालों से लालू परिवार (Lalu Family) पर कार्रवाई हो रही है पर कोई सड़क पर नहीं आया. उन्होंने मनोज झा के बयान को उकसाने वाला बताया.

लालू यादव ने किया RSS और BJP पर हमला

वहीँ इस छापेमारी को लेकर लालू ने कहा कि RSS और BJP के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा. हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है. हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी. आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती बहू को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है, क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर BJP हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेगी?

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer