इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट तेजी के साथ ग्रो करता जा रहा है। Tesla ने इसकी शुरुआती की और अब दुनियाभर की कार निर्माता क्लम्पनियाँ इलेक्ट्रिक कार बना रहीं है. अब चीनी कंपनियां भी इसमें तेजी के साथ हिस्सा ले रही है।
चीनी ईवी कंपनी Li Auto इंक ने सुपर फ्लैगशिप मॉडल Li MEGA की घोषणा की है। कंपनी की यह नई ईवी 2023 के आखिर में पेश की जाने की उम्मीद है।
15 मिनट में होगी चार्ज
EV Li MEGA में एडवांस टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिसमें सिर्फ 15 मिनट्स में फुल चार्ज होने वाली बैटरी शामिल है। ली ऑटो एक चार्जिंग सॉल्यूशन भी तैयार कर रहा है जो 500 kW से ज्यादा की चार्जिंग पावर प्रदान करेगा। अगर ऐसा होता है तो ये इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में नयी क्रांति होगी. अब अगर इसकी कीमत की बात करें तो भारत में 57,51,843 रुपये इसकी कीमत होने वाली है. आपको ये EV कैसी लगी हमे कमेंट करके बताएं.





