लखनऊ :। आलमबाग थाना क्षेत्र स्थित चंदन नगर मार्केट में मंगलवार सुबह फल मंडी में भयंकर आग लग गई। दुकानदारों ने पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग का विकराल प्रकोप बढ़ गया। मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियां ने लगातार एक घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित कर लिया। इस घातक आग के कारण पांच फलदार दुकानें राख हो गईं, जिससे करीब लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दूसरी तरफ, विभूतिखंड में एक अलग इमारत में भी आग लग गई थी, जिससे ऑफिस के फर्नीचर और मूल्यवान सामान नुकसान झेलना पड़ा।
दमकल कर्मियों की कुशलता ने बड़ी आपदा से बचाया
आग पर दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से काबू पाया। एफएसओ आलमबाग के मुताबिक मंगलवार सुबह उन्हें चंदरनगर फल-सब्जी मंडी में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग से कृष्णानगर निवासी भगवानदास व जितेंद्र, आशियाना के रंजीत और मधुवन नगर की प्यारे और बेबी की दुकान में रखा सामान जल गया। प्रारंभिक जांच में आग शार्ट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। हालाकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।
रूद्र स्क्वायर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग
विभूति खंड में रूद्र स्क्वायर बिल्डिंग में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बिल्डिंग के सामने लगे बिजली के पोल में तार का मकड़जाल फैला हुआ था, जिसमे शॉर्ट सर्किट की वजह से बिल्डिंग में आग लग गयी. आग ने तुरंत रूद्र स्क्वायर बिल्डिंग के दूसरे और तीसरे मंजिल पर रखे सामान को चपेट में ले लिया, जिससे बिल्डिंग के दूसरे और तीसरे मंजिल में रखे फर्नीचर और सामान भी धूल में मिल गए। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां ने आग पर काबू पाया। इस घटना के समय बिल्डिंग में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। पुलिस के मुताबिक विभूतिखंड में अजीत सिंह और निधि सिंह की तीन मंजिला रूद्र स्क्वायर बिल्डिंग है। पहली मंजिल किराए पर उठाई जा रही है, वहीं दूसरी मंजिल खाली है और तीसरी मंजिल पर फर्नीचर और अन्य सामान स्टोर किया गया था। इस स्टोर में कंपनी से जुड़े अनुभवी कार्यालयी कागजात रखे गए थे।
