August 3, 2025 3:31 am

मध्य प्रदेश: प्रार्थना के समय 10वीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

Google

नई दिल्ली :। मध्य प्रदेश के छतरपुर में सोमवार को एक स्कूल में 10वीं के छात्र की प्रार्थना की समय हार्ट अटैक से मौत हो गई। सभी बच्चों की साथ छात्र भी प्रार्थना के लिए लाइन में लगा हुआ था कि तभी वो अचानक नीचे गिर पड़ा। अचेत अवस्था में स्कूल का स्टाफ उसे अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक छात्र सार्थक टिकरिया के पिता आलोक टिकरिया एक जाने माने बिजनेसमैन हैं। सार्थक महर्षि विद्दा मंदिर स्कूल में 10वीं का छात्र था। सार्थक के परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सोमवार को भी सुबह 6 बजे सोकर उठा था, जिसके बाद वह तैयार होकर स्कूल चला गया था। स्कूल में करीब साढ़े सात बजे सभी बच्चे प्रार्थना के लिए लाइन में खड़े थे, तभी सार्थक अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। सार्थक के बेहोश होने पर स्कूल स्टॉफ ने उसको सीपीआर देने का प्रयास किया और परिजनों को उसके बेहोश होने की सूचना दी।

सार्थक के बेहोश होने की सूचना पाकर स्कूल पहुंचे परिजन उसको अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सार्थक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सबका रो-रो कर बुरा हाल है। सार्थन अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer