November 22, 2024 3:55 pm

माफिया अतीक के फरार गुर्गे ने वकील से मांगी रंगदारी, थाने में दी गई तहरीर

mafia-atiks-absconding-henchman-demanded-extortion-from-the-lawyer
Google

प्रयागराज :। माफिया अतीक अहमद के फरार चल रहे गुर्गे आसाद कालिया ने प्रयागराज के एक वकील से 10 लाख की रंगदारी मांगी है। आरोप है कि वकील अपने रिश्तेदार के एक प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन करवाने की तैयारी में थे। उसी वक्त कालिया के गुंडे उनके पास आए। उन्हें धमकी दी कि 10 लाख दे दो, नहीं तो उमेश की तरह मरवा देंगे। इस मामले में करेली थाने में तहरीर दी गई है।

गुर्गों ने कहा- यहां की जमीनें हमारी, कंस्ट्रक्शन पर देना होता है टैक्स

जाकारी के अनुसार प्रयागराज के खुल्दाबाद के हिम्मतगंज में रहने वाले वकील वकार अहमद पुत्र रईस अहमद ने करेली पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहा गया कि वह अपने भाई मोहम्मद अहमद के साथ अपने रिश्तेदार के बीरमपुर​​​​​​ स्थित प्लाट को देखने गए थे। वहां निर्माण कार्य शुरू करना है। तभी वहां दामूपुर निवासी इरशाद अली उर्फ पुल्लू अपने चार साथियों के साथ पहुंच गया।

वकार अहमद और उसके छोटे भाई से प्लाट के बारे में पूछताछ करने लगा। उसने कहा कि वीरमपुर की सभी जमीन हमारी व आसाद कालिया की है। अगर यहां कोई जमीन पर काम करता है तो आसाद को 10 लाख रुपए की रंगदारी देना होगा। इस दौरान उनकी आसाद कालिया से फोन पर बात भी करवाई गई। इरशाद अली उर्फ पुल्लू दामूपुर ग्राम प्रधान सुल्तान का छोटा भाई है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer