कहते है समय बड़ा बलवान होता है, इसका जीता-जगता उदाहरण आज लोगों को अतीक अहमद के रूप में देखने को मिल रहा है. जिस अतीक के नाम से एक समय सभी कांपते थे, आज वही अतीक अहमद कोर्ट से जेल और जेल से कोर्ट के चक्कर काट रहा है.
एक बार फिर प्रयागराज पुलिस, माफिया अतीक अहमद को लेकर बूंदी जेल से रवाना हुई। बता दें हत्या के एक मामले में अतीक अहमद को न्यायालय में पेश करने के लिए पुनः यूपी लाया जा रहा है.
क्या कहा अतीक ने
अतीक अहमद ने कहा कि “साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है”.
 
   
								 
											 
				





