December 20, 2025 5:07 pm

साबरमती जेल वापस भेजा जाएगा माफिया अतीक, इस वजह से हो रही है तैयारी

mafia-atiq-will-be-sent-back-to-sabarmati-jail
Google

प्रयागराज :। उमेश पाल अपहरण कांड में उम्रकैद की सजा पाए माफिया अतीक अहमद को नैनी जेल में नहीं रखा जाएगा, अभी प्रिजन वैन में ही बैठा है। चर्चा है कि उसे वापस साबरमती जेल ले जाया जाएगा।

अतीक को नैनी जेल में रखा जाए कि नहीं इस पर शुरू में कुछ संशय था लेकिन जिस प्रॉडक्‍शन वॉरंट पर उसे लाया गया उसमें साबरमती जेल सुपरिटेंडेंट ने प्रयागराज की एमपीएमएलए कोर्ट को लिखा था कि कोर्ट की कार्रवाई पूरी होने के बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल वापस लाया जाए। इसी आधार पर अतीक अहमद को वापस साबरमती जेल ले जाने की तैयारी की जा रही है।

अतीक को वापस साबरमती जेल भेजे जाने की पीछे एक दूसरी बड़ी वजह यह है कि कोर्ट से अतीक की सजा का जो वारंट बना है वह भी साबरमती जेल का ही है। इसी सब को देखते हुए अतीक को आज शाम को ही उसे वापस पूरी सुरक्षा के साथ गुजरात की साबरमती जेल भेजने का फैसला किया गया।

कोर्ट से निकल कर अतीक उसी प्रिजन वैन में बैठा है जिसमें वह आया था। उसमें रास्‍ते की तैयारी के लिए पानी वगैरह लोड किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उसे रवाना कर दिया जाएगा।

अतीक को जब उम्रकैद का फैसला सुनाया गया उसके बाद उसने एमपीएमएल कोर्ट के जज से कहा, मुझे यहां नहीं रहना है। मुझे साबरमती जेल वापस भेजा जाए। अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में भी एक याचिका दायर करके कहा था कि उसे यूपी की जेल में जान का खतरा है, लेकिन कोर्ट ने इसके जवाब में कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट का मामला नहीं है, आप इसके लिए हाईकोर्ट जाएं।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer