October 31, 2025 12:45 pm

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली में होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के ख़ुशी जाहिर की और इसे लोकतंत्र की जीत बताया है.

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “जैसे ही हमारी सरकार (AAP) बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार से एक आदेश पारित कराया कि दिल्ली में काम करने वाले सभी अधिकारियों के ट्रांसफर और नौकरी से संबंधित सभी फैसले दिल्ली सरकार के पास नहीं रहेंगे।

यानी अगर कोई रिश्वत ले रहा है तो हम उन्हें निलंबित भी नहीं कर सकते। इस आदेश का इस्तेमाल करके दिल्ली में कामों को जबरदस्ती रोका गया.

आज सुप्रीम कोर्ट (SC) का जो आदेश आया है वो दिल्ली की जनता के सहयोग का नतीजा है। अब हमें दिल्ली के लोगों को रिस्पॉन्सिव प्रशासन देना है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा.

होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 

कुछ दिनों में बहुत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होगा। कुछ अधिकारी ऐसे हैं जिन्होंने पिछले डेढ़ साल में जनता के काम रोके, ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित किया जाएगा और उन्हें अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ेगा.

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer