पश्चिम बंगाल: मालदा में एक व्यक्ति ने बंदूक की नौक पर 7 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कथित तौर पर बंधक बना लिया। इससे सभी बच्चे डर गए और उनके पैरेंट्स भी आनन-फानन में स्कूल पहुंचे.
इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद में पुलिस ने बच्चों को बचाया और व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। स्थानीय लोगों ने स्कूल में प्रदर्शन किया जिन्हें बाद में समझा-बुझाकर शांत करा दिया गया।
मालदा SP प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि “हमारे पास सूचना आई थी कि बाहरी व्यक्ति (स्कूल में) घुस गया है। बाद में पता चला कि उसके पास हथियार (Gun) भी है। सारे विद्यार्थी सुरक्षित है।
हमें पता चला कि उसका अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर कोई समस्या है जिसको लेकर उसने यह किया है। हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं”.
 
   
								 
											 
				





