November 22, 2024 10:47 pm

अभी जेल में रहेंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट ने दी इस तारिख तक की न्यायिक हिरासत

manish-sisodia-will-remain-in-jail-now-court-has-given-judicial-custody
Google

नई दिल्ली :। दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद आज सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उनको एक बार फिर 29 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 27 अप्रैल, 2023 तक बढ़ा दिया है, जबकि ईडी मामले में कस्टडी को 29 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इससे पहले अदालत ने 3 अप्रैल को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। सिसोदिया को 26 फरवरी को सीबीआई और ईडी द्वारा दिल्ली में आबकारी नीति में अनियमितताओं से संबंधित एक मामले की चल रही जांच में गिरफ्तार किया गया था।

केजरीवाल से पूछताछ, सीआरपीसी की धारा के तहत बयान दर्ज

वहीं, इसी मामले में कल रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गई थी। सीबीआई ने एक बयान में कहा कि उसने रविवार को आबकारी नीति मामले के संबंध में केजरीवाल का बयान दर्ज किया और कहा कि इसे सत्यापित किया जाएगा और “उपलब्ध सबूतों” से मिलान किया जाएगा।

सीबीआई के एक बयान के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री को 16 अप्रैल को इस मामले में उनकी जांच और मामले से संबंधित विभिन्न सवालों के जवाब देने के लिए धारा 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया था। मुख्यमंत्री के बयानों को धारा सीआरपीसी की धारा 161 के तहत दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि सीबीआई और ईडी इस मामले में पिछले एक साल से जांच कर रही है।

UP Ka Agenda
Author: UP Ka Agenda

What does "money" mean to you?
  • Add your answer