जर्मन लग्जरी कार मेकर कंपनी मर्सिडीज़-बेंज़ ने ‘मर्सिडीज़ विज़न वन-इलेवन’ फ्यूचरिस्टिक कॉन्सेप्ट कार पेश किया है। जिसके फर्स्ट लुक ने बवाल मचा दिया है. इसका लुक इतना शानदार है की एक बार देखने के बाद आप अपनी आंखे नहीं हटा पाएंगे. तो आईये जानते है इसकी खासियत के बारे में.
मर्सिडीज़-बेंज़ विज़न वन-इलेवन दो सीट वाली इलेक्ट्रिक हाइपरकार कॉन्सेप्ट मॉडल है। यह मर्सिडीज़ C111 कॉन्सेप्ट कार का अपग्रेटेड वर्ज़न है। सुनहरे रंग की बॉडी, ब्लैक क्लैडिंग और ग्लॉस रूफ इस कार को बेहद आकर्षक बनाती है। बता दें कि इस सुपरकार को मर्सिडीज कंपनी के चीफ डिजाइन ऑफिसर गोर्डन वैगनर ने रेडी किया है।
400 km रेंज
कार एक बार फुल चार्ज होने पर 400 किलोमीटर या इससे अधिक ड्राइविंग रेंज देगी। 0 से 100 km की स्पीड ये चाँद सेकेण्ड में पकड़ लेती है. अभी इसकी कीमत का ऐलान कंपनी ने नहीं किया है. आपको ये कार कैसी लगी हमे कमेंट करके बताएं.