नई दिल्ली: इस साल का चौथा महीना अप्रैल शुरू हो गया है और गर्मी का कहर भी. जिससे लोग परेशान हो गए है और अपना-अपना ऐसी-कूलर चालू कर लिया है. लेकिन इस बीच जो खबर आयी है उसे सुनकर आपको ऐसी-कूलर से भी ज्यादा राहत मिलेगी.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार इस साल देश में जून से सितंबर तक के महीनों में 83.5 मिलीलीटर बारिश होने की संभावना है. जून से लेकर सितंबर तक 96 % बारिश रिकॉर्ड दर्ज होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून के दौरान, उत्तर पश्चिम भारत, पश्चिम, मध्य पूर्वोत्तर क्षेत्रों में माध्यम बारिश होगी. इसके साथ ही तेज़ गर्मी के बीच में बारिश होने की भी संभावना है.